तीन मासूम बच्चे चंद घंटों में सकुशल बरामद
थाना रामगढ़ क्षेत्र में लापता हुए तीन मासूम बच्चों को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में लापता हुए तीन मासूम बच्चों को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। त्वरित कार्रवाई और आधुनिक तकनीक के प्रयोग से बच्चों की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी, जिससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हुआ। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना रामगढ़ पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए तीन लापता मासूम बच्चों को महज कुछ घंटों में सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रताप नगर निवासी बीरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय सोमप्रसाद अपने ससुर सर्वेश के साथ थाना रामगढ़ पहुंचे और मौखिक सूचना दी कि उनका चार वर्षीय पुत्र प्रशान्त तथा उनकी साली साहिबा के दो पुत्र—चंदन (उम्र लगभग 5 वर्ष) और कुन्दन (उम्र लगभग 4 वर्ष)—सुबह घर के सामने खेलते-खेलते अचानक लापता हो गए हैं। परिजनों द्वारा आस-पड़ोस, मोहल्ले और रिश्तेदारों में काफी तलाश के बावजूद बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के आदेश पर थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया।पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, रैन बसेरा सहित विभिन्न संभावित स्थानों पर सघन तलाश अभियान चलाया। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने तीनों मासूम बच्चों को चंद घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चों के सुरक्षित मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और रामगढ़ पुलिस की तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आभार जताया।परिजनों ने कहा कि इतनी कम समय में बच्चों की बरामदगी से पुलिस के प्रति उनका विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत की गई इस सफल कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सजग पुलिसिंग और त्वरित निर्णय से न केवल परिवारों को राहत मिलती है, बल्कि समाज में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा भी बढ़ता है।

