पुलिस की तत्पर कार्रवाई अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार
थाना भोजपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना भोजपुर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन पर अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हेतू थाना के कांस्टेबल ने धर्मपुर आंगा के शमशान घाट वाले कच्चे रास्ते पर गश्त पर थे। गश्त के दौरान एक व्यक्ति पर शक होने पर तलाशी के दौरान एक अवैध चाकू मिला।
भोजपुर पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोपी की पहचान दानिश पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम फरीदपुर कासम थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

