भाकियू महाशक्ति पंचायत में आलू का समर्थन मूल्य 2500 रुपये कुंतल की मांग

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

तहसील टूंडला के गांव उत्तमगढ़ी में रविवार को भाकियू महाशक्ति की विशाल पंचायत आयोजित हुई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। तहसील टूंडला के गांव उत्तमगढ़ी में रविवार को भाकियू महाशक्ति की विशाल पंचायत आयोजित हुई। पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से आलू किसानों के लिए 2500 रुपये प्रति कुंतल समर्थन मूल्य घोषित कर सरकारी खरीद शुरू कराने की मांग की।

 उन्होंने कहा कि खेती की बढ़ती लागत और कम बाजार भाव के कारण किसान घाटे में है। पंचायत में संगठन विस्तार के तहत कई पदाधिकारियों की घोषणा की गई और सैकड़ों किसानों ने सदस्यता ली। इस दौरान किसानों ने एकजुट होकर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।

संबंधित समाचार