जखई महाराज के मेले में उमड़ा जन सैलाब
तहसील क्षेत्र के गांव पैंढत में जखई महाराज का मेला का आयोजन शुरू हो गया। भक्तों की भीड़ शनिवार रात 10:00 बजे से शुरू हो जाती है।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। तहसील क्षेत्र के गांव पैंढत में जखई महाराज का मेला का आयोजन शुरू हो गया। भक्तों की भीड़ शनिवार रात 10:00 बजे से शुरू हो जाती है। शनिवार रात 12:00 बजे से दर्शन करते हुए अपनी मनोकामना मांगते हैं दोपहर 12:00 तक वह दर्शन करके वापस जाते है। 3 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाला यह मेला राज्य में प्रसिद्ध है।दर्शनार्थी पूर्वांचल एटा इटावा कन्नौज इलाहाबाद ,पूर्वांचल के कई दिनों से दर्शन आरती अपनी मनोकामना पूर्ण कराने व मांगने आते है।
मनोकामनाओं के साथ अपने बच्चों का मुंडन करने के लिए भी आते हैं रात 10:00 बजे से मेले में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई बच्चे झूले पर बाटॉल पर लग गए वहीं बड़े दर्शन करने के उपरांत खरीददारी में लग गए जखई मेले में दो मंदिर हैं सबसे पहले बड़े मंदिर दर्शन किए उसके बाद छोटे मंदिर पर दर्शन करते हुए भोजन करने के उपरांत रविवार को सुबह वापस होना शुरू हो जाते हैं।
मेले की सुरक्षा हेतु क्षेत्र अधिकारी जसराना प्रेमशंकर पांडे तथा थानाध्यक्ष संजुल पांडे व पीएसी, पुलिस बल पूरी रात तैनात रहा। रास्ते में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई तथा मंदिर के प्रांगण में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए मेला प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि मेले में दर्शन करने के लिए कटरा बनाई गई थी जिसे अव्यवस्था ना हो सके।

