समाजवादी पार्टी ने किया पीडीए की पाठशाला का आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव डडियामई की शाला पर पीडीए पाठशाला का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव डडियामई की शाला पर पीडीए पाठशाला का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि समाजबादी पार्टी के पीडीए पाठशाला में एक नयी हिन्दू धर्म की व्याख्या मनुस्मृति का विरोध करते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा इस सरकार में सर्वाधिक दलित पिछडो पऱ अत्याचार हुआ है,जो मुँह से पैदा हुए बो ब्राह्मण जो भुजाओं से पैदा हुए बो क्षत्रिय जो शीने से पैदा हुए बो बैश्य हम माँ की कोख से पैदा हुए इंसान हैँ ।

 समाजवादी पार्टी की पाठशाला में ये समझाया गया हम 90% हैँ 10%ने हम पऱ कब्ज़ा कर लिया हैँ हमें दस प्रतिशत ने कैसे कैसे मुर्ख बनाया हैँ । पीडीए का मतलब दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक हैँ । हम लोग को दस प्रतिशत मुर्ख बनाकर सत्ता पऱ काबिज हैँ और हम 90%सत्ता से बाहर हैँ । समाजवादी पार्टी के नेता राम सेवक यादव, दिलीप यादव, गौरव यादव सहित कई नेता पीडीए पाठशाला में उपस्थित थे।

संबंधित समाचार