पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यमुना में लगाई छलांग, युवक ने बचाई जान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के यमुना घाट पर सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के यमुना घाट पर सोमवार सुबह एक बुजुर्ग महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घाट पर मौजूद एक युवक ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए महिला को डूबने से बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरन देवी (75 वर्ष) पत्नी मनपाल सिंह, निवासी ग्राम पहाड़पुर के दो पुत्र अहमदाबाद में नौकरी करते हैं।

IMG-20260105-WA0007

वह गांव में अपनी दोनों बहुओं के साथ रहती थीं।बताया गया है कि उनका अधिकतर रहन-सहन और खान-पान छोटी बहू के साथ ही होता था। सोमवार सुबह किसी बात को लेकर छोटी बहू से कहासुनी हो गई, जिससे आहत होकर पूरन देवी घर से निकल गईं और यमुना घाट पहुंचकर नदी में कूद गईं।इसी दौरान घाट के पास मौजूद एक युवक ने महिला को डूबते हुए देख लिया।

और बिना देर किए नदी में कूदकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला की हालत फिलहाल सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Read More अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का भोजपुर दौरा : राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित करने व फायर ब्रिगेड स्थापित करने की मांग

संबंधित समाचार