बिना हेलमेट बाइक सवारों पर सख्ती, पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना जसराना क्षेत्र अंतर्गत पटीकरा नहर के पास थाना जसराना के एसआई सुधीर कुमार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (छुट्टन खान)। थाना जसराना क्षेत्र अंतर्गत पटीकरा नहर के पास थाना जसराना के एसआई सुधीर कुमार द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया,S इस दौरान बिना हेलमेट बाइक सवारों को रोककर जांच की गई तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। 

पुलिस ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें, वैध कागजात साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें, एसआई सुधीर कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत यह कार्रवाई की गई है, आगे भी नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

संबंधित समाचार