नींद का झोंका आने पर केंटर खाई में गिरी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र के एटा शिकोहाबाद मार्ग पर रात्रि में नींद का झाेंका आने पर केंटर खाई में पलट गई। खाई में केंटर के जाने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। थाना क्षेत्र के एटा शिकोहाबाद मार्ग पर रात्रि में नींद का झाेंका आने पर केंटर खाई में पलट गई। खाई में केंटर के जाने से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।लोगों ने घायलावस्था में उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा।

बकेबर इटावा निवासी विक्रम एटा की तरफ से खाली केंटर लेकर जसराना की तरफ आ रहा था। पाढ़म के पास अचानक नींद का झोंका आने पर केंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में चली गई।

संबंधित समाचार