पंचदश नाम जूना अखाड़ा में गुरु धाम में कथा में वक्तव्य देते ब्यास

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ जाते हैं तब ईश्वर का जन्म होता है।

नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। खैरगढ़ फिरोजाबाद श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा गुरु धाम बजरंग आश्रम नयावास मोड खैरगढ़ पर आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ मे चौथे दिन कथा वाचक योगेंद्र पचौरी ने कथा का पाठ करते हुए भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ जाते हैं तब ईश्वर का जन्म होता है।

IMG-20260104-WA0015

मथुरा नगरी में राजा कंस के समय मेंअत्याचार सबसे ज्यादा होने पर भगवान श्री कृष्णा ने वासुदेव एवं देवकी के यहां आठवीं संतान के रूप में जेल में जन्म लिया था। अत्याचारों को मिटाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने असुरों के साथ-साथ राजा कंस का भी वध किया था। भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रोतागण मंत्र मुग्ध हुए। कथावाचक श्री पचौरी ने भक्तगणों से अत्याचारों से दूर रहने का मंत्र दिया।

इस अवसर बाल रूप में कृष्ण कन्हैया का स्वरूप बने बालक को सभी ने दुलार किया। श्री कृष्ण जन्म लीला पर भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भागवत कथा से पहले पांच दिवसीय जलधारा तपस्या एवं महायज्ञ हवन का कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर प्रिंस रावत,पंडित शांतनु शर्मा दिनेश चंद शर्मा,नरेंद्र कुमार शर्मा, आदि भक्त जनों का सहयोग रहा।

Read More एमडीए का कड़ा एक्शन: पाकबड़ा में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बिना नक्शा स्वीकृति प्लाटिंग पर सख्ती

संबंधित समाचार