एमडीए का कड़ा एक्शन: पाकबड़ा में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, बिना नक्शा स्वीकृति प्लाटिंग पर सख्ती

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत विकास कार्यों के खिलाफ चलाया जा रहा प्रवर्तन अभियान लगातार तेज होता जा रहा है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लाटिंग और अनधिकृत विकास कार्यों के खिलाफ चलाया जा रहा प्रवर्तन अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। उपाध्यक्ष श्री अनुभव सिंह, IAS के निर्देशन में सोमवार 05 जनवरी 2026 को जोन-1 क्षेत्र में प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई अंजाम दी।

अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजरप्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने निरीक्षण के दौरान पकबाड़ा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थलों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। टीम मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंची और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए भू-खंडों पर चल रहे विकास कार्य रुकवाकर प्लाटिंग को पूरी तरह खत्म किया।

IMG-20260105-WA0012

पहली कार्रवाई केलसा रोड (दाईं ओर), पकबाड़ा, मुरादाबाद स्थित जोन-1, सब-जोन-1 क्षेत्र में की गई, जहां वाद संख्या MUDA/ANI/2024/0001543 में विपक्षी श्री सबदर अली के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। यहां लगभग 05 बीघा भूमि में बिना मानचित्र स्वीकृति के की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कराया गया।

Read More ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नए कार्ड बने व पुराने रिन्यू

दूसरी बड़ी कार्रवाई पायती कला मेंदूसरी प्रमुख कार्रवाई शाह जी हेल्थ केयर के सामने, पायती कला, कैलसा रोड, पकबाड़ा, मुरादाबाद स्थित जोन-1, सब-जोन-1 क्षेत्र में की गई। वाद संख्या 79/2025 में दर्ज प्रकरण में विपक्षी श्री मोहसिन द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।

Read More टूंडला में कांग्रेस ने पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया

प्रवर्तन टीम ने मौके पर पहुंचकर संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किया और बिना किसी स्वीकृत मानचित्र एवं बिना प्राधिकरण की अनुमति के चल रहे प्लाटिंग कार्य को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण, सड़कों या प्लॉटों के निशान को मिटा दिया गया।

Read More मुरादाबाद: अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डॉ. अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स

 

संबंधित समाचार