चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

टूण्डला जीआरपी थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। टूण्डला जीआरपी थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई। प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 14218 के कोच बी-1 में 11 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य, रात्रिधिकारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल वीरपाल एवं महिला हेड कांस्टेबल कुशुम चौधरी मौके पर पहुंचे। पीड़िता के पिता निवासी जौनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।

 पुलिस ने आरोपी विपिन कुमार सिंह (39 वर्ष) निवासी बस्ती, हाल पता प्रयागराज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय में रिमांड हेतु भेजा गया।

संबंधित समाचार