नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा बालिकाओं सशक्तिकरण के लिए साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
सोमवार को बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं शिक्षा को समर्पित साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। सोमवार को बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं शिक्षा को समर्पित साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी जनपद मुरादाबाद अनुज कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गौरव प्रदान किया व उनके कर-कमलों से जरूरतमंद बालिकाओं को साइकिल प्रदान कर न केवल उनकी शिक्षा की राह को सुगम बनाया गया।

बल्कि उनके सपनों को नई गति और आत्मविश्वास को नई उड़ान दी गई।नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट निरंतर गरीब एवं वंचित बालिकाओं की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा है, ताकि कोई भी बेटी संसाधनों के अभाव में अपनी पढ़ाई से वंचित न रह जाए। यह प्रयास बालिकाओं को आत्मनिर्भर, स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह आयोजन केवल साइकिल वितरण नहीं, बल्कि हर बेटी के उज्ज्वल भविष्य में विश्वास, सम्मान और अवसर का संचार है।
ऐसे प्रयास निश्चित ही एक सशक्त, शिक्षित एवं समृद्ध समाज की नींव रखते हैं। इस अवसर पर ट्रस्ट की बतौर अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता होने के नाते ट्रस्ट की सम्मानित सदस्य डॉ. नीतू रस्तोगी, श्रीमती मोना गुप्ता, शिखा जैन, प्रीति कक्कड़, सपना अग्रवाल, सोनाली कपूर, सुनीता कोठीवाल, रमोला मल्होत्रा, प्रेरणा अग्रवाल, मानवी, शिवानी सिंह, बबिता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, कविता छाबड़ा, चारु भल्ला आदि उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण सहयोग के लिए ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हूँ।

