सेवा भारती ने किया बालिकाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सेवा भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में मधु माहेश्वरी बालिका सरस्वती शिशु मंदिर शिकोहाबाद में सेवा बस्ती की किशोरी एवं बालिकाओं के लिए एक आदर्श निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है।

नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। सेवा भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में मधु माहेश्वरी बालिका सरस्वती शिशु मंदिर शिकोहाबाद में सेवा बस्ती की किशोरी एवं बालिकाओं के लिए एक आदर्श निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका रविवार को स्थानीय लोगों की उपस्थिति में अतिथियों द्वारा फीता काट कर तथा पूजन कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सेवा भारतीय ब्रज प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री प्रमोद कुमार , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रतिभा उपाध्याय, सेवा भारती शिकोहाबाद की अध्यक्ष प्रो. स्नेहलता चतुर्वेदी, मंत्री मुकेश कुलश्रेष्ठ, विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा के साथ-साथ आरएसएस के जिला प्रचारक संदीप कुमार , सेवा प्रमुख शिवदयाल, सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री सुनील कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार