अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का भोजपुर दौरा : राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित करने व फायर ब्रिगेड स्थापित करने की मांग
सेवा,शिक्षा और सौहार्द का संगम,भोजपुर में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी की मौजूदगी में जरूरतमंदों को राहत, शराफत हुसैन ने उर्दू, संस्कृत व पीजी की कक्षाएं और फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापित करने को सौंपा ज्ञापन।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। सेवा,शिक्षा और सौहार्द का संगम,भोजपुर में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी की मौजूदगी में जरूरतमंदों को राहत, शराफत हुसैन ने उर्दू, संस्कृत व पीजी की कक्षाएं और फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापित करने को सौंपा ज्ञापन।13 रजब हजरत मौला अली की यौमें पैदाइश के मौके पर।

मुरादाबाद की नगर पंचायत भोजपुर में उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर वासित अली संग नेशनल हाइवे यूपिका सदस्य हैंडलूम शराफत हुसैन के आवास पर जरूरतमंद,असहाय लोगों को कम्बल, लिहाफ व रजाई वितरण कर इंसानियत और सामाजिक सरोकार की मिसाल दी।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार मुस्लिमों के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने मोदी और योगी सरकार की प्राथमिकता पर जन जन की सेवा उद्देश्य के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर शराफत हुसैन डायरेक्टर ने तीन सूत्रीय मांग पत्र सौपतें हुए कहा कि राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में यू.जी.एवं तीनों संकायों में पी.जी. कक्षाएं चलवाने की मांग की, तीनों संकाय कला, वाणिज्य और विज्ञान संचालित की। इस महाविद्यालय को दस साल हो गए बच्चियां स्नातक की डिग्री लेकर घर बैठ जाती हैं।
यदि इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित हो जाती तो इस क्षेत्र की बेटियां भी घर पर रहकर ही स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर पाती साथ ही भोजपुर में अग्निशमन उपकेन्द्र की स्थापित करने तथा बुनकरों को सब्सिडी दिलाए जाने की मांग की है। इस पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उक्त तीनों मांगों की समस्या का सर्वप्रथम समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर शराफत हुसैन डायरेक्टर, मौ0 आकिल, गुडडू, पूर्व सभासद अबरार अहमद, सभासद तौकीर, सभासद यासीन मलिक, सभासद नाजिर, शरफराज, दानिश,बंटी, मसीउल आजम, तालिब अंसारी के साथ साथ बड़ी संख्या पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

