एक साथ उठीं तीन अर्थियां तो रो पड़ा पूरा गांव, पिता व दो बेटों की मौत से पसरा मातम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव कौरारी खेड़ा में एक साथ तीन अर्थिया उठी तो पूरा गांव रोने लगा। पिता व दो बेटों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव कौरारी खेड़ा में एक साथ तीन अर्थिया उठी तो पूरा गांव रोने लगा। पिता व दो बेटों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। कौरारी खेड़ा निवासी विनीत कुमार उम्र 40 वर्ष अपने बेटा मोहित 10 वर्ष व निशांत 8 वर्ष के साथ बाइक से रविवार शाम अपनी ससुराल सैफई के पास शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

IMG-20260105-WA0005

वह थाना जसवंत नगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर जमुना बाग के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे विनीत कुमार व बाइक पर बैठे दो पुत्र मोहित तथा निशांत की घटना स्थल पर मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को घर लाए।

जैसे ही एक साथ गांव में तीन शव आए तो लोग दहाड़ मार कर रोने लगे। सोमवार शाम एक साथ तीन अर्थियां गांव से उठी तो पूरा गांव चीख पुकार करने लगा । हर किसी की आंख में आंसू बह रहे थे। बताते हैं विनीत अपने गांव में मेहनत मजदूरी करके परिवार के साथ रह रहा था। विनीत कुमार अपने पीछे एक बेटा और पत्नी को छोड़ गया है।

Read More सांड से टकराई स्कूटी, दो युवक घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

संबंधित समाचार