आम गली पर कब्जे का आरोप, डीएम से शिकायत
जनपद के ऐलानी नगर आसफाबाद स्थित मां दुर्गा वाली गली नंबर-3 को लेकर विवाद गहरा गया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के ऐलानी नगर आसफाबाद स्थित मां दुर्गा वाली गली नंबर-3 को लेकर विवाद गहरा गया है। मोहल्लेवासियों ने करीब 4 फीट चौड़ी इस सार्वजनिक गली को फर्जी बैनामे के जरिए निजी बताकर कब्जाने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। सोमवार को लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। निवासियों के अनुसार गली वर्षों से आम उपयोग में है।
नगर निगम सीमा में आती है और यहां अंडरग्राउंड पानी की पाइपलाइन भी डली हुई है। आरोप है कि 18 दिसंबर 2025 को फर्जी बैनामा कराकर 26 दिसंबर को दीवार खड़ी की गई, जिसे नगर निगम ने हटवा दिया था। अब दोबारा रास्ता बंद करने की धमकियों से क्षेत्र में तनाव है। मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से गली को सुरक्षित कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

