पचोखरा पुलिस ने चोरी की बाइक संग आरोपी दबोचा
जनपद में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना पचोखरा पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना पचोखरा पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। कार्रवाई नारखी रोड स्थित श्रीनगर तिराहे के पास की गई। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मंगल सिंह पुत्र हुण्डीलाल बाबा, निवासी श्रीनगर थाना पचोखरा है।
आरोपी के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल थाना खेरगढ़ क्षेत्र में दर्ज चोरी के एक मामले से संबंधित बताई जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना पचोखरा में अभियुक्त के विरुद्ध नया मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रहीi है।

