कड़ाके की ठंड में खत्री सभा ने किया नये ऊनी वस्त्रों का वितरण, जरूरतमन्दों ने उठाया लाभ

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

इस पुनीत कार्य को सभी स्वजातीय बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति और स्नेहपूर्ण आशीर्वाद ने आशातीत सफलता प्रदान की। समाज की इस एकजुटता और सेवा भाव ने ना केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई है।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (अरशद)। खत्री सभा रजि.मुरादाबाद द्वारा रविवार को महानगर में जारी भीषण ठंड को मद्देनजर रखते हुए संस्था ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार बिना किसी से चंदा लिये आर्थिक रूप से कमजोर सभी समुदायों के सहायतार्थ नये ऊनी वस्त्र वितरण का कार्यक्रम मंडी चौक सर्राफा कमेटी के महासचिव प्रदीप कुमार व महानगर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी विपिन कुमार जी के कर कमलों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जिसमे भारी संख्या में जरूरतमन्द महिलाओं व पुरुषों ने नये गर्म वस्त्रों को प्राप्त किया। मौहल्ला अताई स्थित नारायण धाम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था ने अपने सीमित संसाधनों से किए गए,इस पुनीत कार्य को सभी स्वजातीय बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति और स्नेहपूर्ण आशीर्वाद ने आशातीत सफलता प्रदान की। समाज की इस एकजुटता और सेवा भाव ने ना केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई है, बल्कि खत्री समाज की परोपकारी परंपरा को और अधिक सुदृढ़ किया है। इस अवसर पर खत्री सभा रजि. के अध्यक्ष श्याम खन्ना ने उपस्थित बन्धुओं का ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि खत्री सभा द्वारा किए गए।

इस पुनीत कार्य में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सुधिजनों का हम हृदय से आभार, धन्यवाद एवं प्रणाम ज्ञापित करते हैं,हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी समाज के उत्थान और जनकल्याण के कार्यों में संस्था को आपका ऐसा ही असीमित प्यार सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।

हमारी संस्था की ओर से नये ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम के प्रथम चरण में हमने पचास महिलाओं को गर्म कार्डिगन व पचास पुरुषों को गर्म स्वेटर का वितरण किया है अति शीघ्र ही दूसरे चरण में हम अपनी संस्था के माध्यम से गर्म कपड़े वितरित कर लगभग सौ जरूरतमन्दों को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इस सर्दी से निजात दिलाएंगे।

Read More जखई महाराज के मेले में उमड़ा जन सैलाब

इस अवसर पर दीपक कपूर,पंकज टंडन,शरद कपूर,विनोद नारायण मेहरोत्रा,संजय मेहरोत्रा,अनूप मेहरोत्रा,राज नारायण मेहरोत्रा,अर्पित तनेजा,सुमित तनेजा,सागर खन्ना,अनूप मेहरोत्रा (सिद्धि आर्केटेक्ट) संजीव खन्ना,सुनील खन्ना,राजू टंडन,नलिन शर्मा,डॉ. मनोज कुमार,राज कुमार,हेमराज आदि उपस्थित रहे।

Read More ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नए कार्ड बने व पुराने रिन्यू

संबंधित समाचार