मजलिस की बैठक में पार्टी को मजबूत करने पर जोर, बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के राजनीतिक संदेश व पार्टी की सामाजिक विचारधारा को जनता तक पहुंचाने।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के राजनीतिक संदेश व पार्टी की सामाजिक विचारधारा को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आह्वान पर जनपद मुरादाबाद कांठ पर में समीक्षा बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
शुक्रवार को कड़ाके की ठंड शीत लहर में ऑल इंडिया मजलिस ए इतहादुल मुस्लिमीन की एक मीटिंग विधानसभा 25 कांठ के जिला पंचायत वार्ड 13 के बेगमपुर मिश्रीपुर में बाद नमाज़ ए जुमा व एक मीटिंग बाद नमाज़ ए असर ग्राम मुजफ्फरपुर टांडा में विधानसभा अध्यक्ष कांठ व वार्ड 13 मुहम्मद सलमान द्वारा आयोजित कराई गयी मीटिंग को जिलाध्यक्ष मोहिद फरगानी एडवोकेट, एहतेशाम मंसूरी अध्यक्ष यूथ पश्चिम उत्तर प्रदेश, मुहम्मद आमिल एडवोकेट।
सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश, नईम कुरैशी व अबुज़र महासचिव ने संबोधित किया वक्ताओं ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के पैगाम को जनता तक पहुंचाया और पार्टी को मजबूत कर पार्टी के प्रत्याशियों को जीताने का आह्वान किया इस अवसर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

