ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नए कार्ड बने व पुराने रिन्यू
कस्बा फरिहा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पत्रकारों की एकता, अधिकारों एवं कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। कस्बा फरिहा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पत्रकारों की एकता, अधिकारों एवं कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर नए सदस्यों के पहचान पत्र बनाए गए तथा पूर्व सदस्यों के कार्ड का नवीनीकरण (रीन्यू) किया गया बैठक में आगरा मंडलअध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, जिला अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह लोधी, तहसील अध्यक्ष ससवीर सिंह एवं महासचिव हृदेश यादव उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है और संगठन की मजबूती से ही निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता संभव है।बैठक में मोनू जैन, प्रताप सिंह, विनोद कुमार, ओपी यादव, सचिंद्र जैन, रोमी जैन, सुरेश गिरी, हनी गुप्ता, गौरव गुप्ता, प्रिंस जैन जिला ब्यूरो चीफ चाणक्य वार्ता विशाल लोधी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

