नगर में होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर किया गया मंथन
शनिवार को शिकोहाबाद के नेहा अतिथि गृह में हिन्दू सम्मेलन समिति की एक बैठक हुई।
नेशनल एक्सप्रेस, शिकोहाबाद। शनिवार को शिकोहाबाद के नेहा अतिथि गृह में हिन्दू सम्मेलन समिति की एक बैठक हुई। जिसमें नगर शिकोहाबाद में होने जा रहे हिन्दू सम्मेलन को लेकर मंथन किया गया। बैठक का शुभारंभ राम नाम संकीर्तन के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश ने बताया कि हिन्दू सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सज्जन शक्ति की सक्रियता बढ़ाना एवं उनका परस्पर समन्वय हो ऐसा वातावरण तैयार करना है।
भविष्य में हिन्दू हितों के लिए विचार प्रकट किए। हिन्दू धर्म, संस्कृति एवं समाज के पोषक विषयों को पुनः स्थापित करना। समाज में हिन्दुत्व का भाव स्पष्ट तथा दृढ़ हो ऐसा सुनिश्चित करना, अपने मन्दिरों को जागृति का केन्द्र बनाना, व्यक्ति, परिवार तथा समाज के आचरण में पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ का जागरण एवं नागरिक कर्तव्य के भाव की अभिव्यक्ति जगाना, ग्राम व मोहल्लों को सुरक्षित व स्वावलंबी बनाना।
संदीप कुमार ने बताया कि यह सम्मेलन जनवरी व फरवरी के मध्य आयोजित किया जायेगा। इस दौरान बैठक में डॉ. संजीव आहूजा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, शेखर अग्रवाल, जयवीर सिंह तोमर, संजय तोमर, सोनी गंभीर, अमन मित्तल, राजेश अग्रवाल, लव शर्मा, शरद बरेजा, प्रिंस जैन, शशांक भदौरिया, शिवम दीक्षित, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र सिंह, संजय जाट, विनीत श्रीवास्तव, मोहन लाल अग्रवाल, एडवोकेट शिवा भदौरिया, डॉ. स्नेहलता चतुर्वेदी, डॉ. भावना दुबे आदि उपस्थित रहे।

