गोदाम से धातु चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना रसूलपुर पुलिस ने गोदाम से धातुएं चोरी करने के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, रसूलपुर। थाना रसूलपुर पुलिस ने गोदाम से धातुएं चोरी करने के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी गब्बर उर्फ शाहिद को लालापुर मंडी के पास से पकड़ा। उसके पास से एक अवैध छुरा और चोरी की धातुएं बेचकर मिले 1925 रुपये बरामद हुए हैं।

पुलिस के अनुसार 7 जनवरी को गोदाम से पीतल और तांबे से भरी बोरियां चोरी हुई थीं। मामले में पहले ही एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। अब दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।

संबंधित समाचार