महिला एवं बाल जागृति सेवा संस्थान ने जरूर मंदो को बांटे कपड़े 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

महिला एवं बाल जागृति सेवा संस्थान ने कपड़ा बैंक लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े वितरण किये।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। महिला एवं बाल जागृति सेवा संस्थान ने कपड़ा बैंक लगाकर जरूरतमंदों को कपड़े वितरण किये। शनिवार को अराँव रोड स्थित हिंदुस्तान गिफ्ट हाउस के सामने निर्धन असाहय निराश्रित जरूरतमंद बच्चे बुजुर्ग बालिकाओं एवं महिलाओं को गर्म कपड़े वितरण करने के लिए कपड़ा बैंक लगाया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रंजना सिंह, भाजपा जिला महामंत्री शशिकला यादव, राजपाल सिंह, पंडित नवीन शास्त्री ने कपड़ा बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि राम प्रकाश अग्रवाल, राजनाथ गुप्ता, राम अवतार अग्रवाल, अरुण कुमार सिंह, अनुभव जैन, सुबोध जैन,, बच्चू सिंह, डॉक्टर सिंधी, बृजेश कुमार, राम मित्तल, निशा वर्मा, पूजा कुशवाहा, रमेश चंद्र यादव,अलका अग्रवाल, मनोज कुमार, जीतू,प्रीति, संगीता गुप्ता, गुड्डी कुशवाहा, वर्षा, राकेश कौशल, सत्यम, आदि लोगों ने जरूरतमंदों को कपड़े वितरण किये।

संबंधित समाचार