उप्र: योगी ने गोरखपुर में एसआईआर अभियान के संबंध में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्षदों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से आह्वान किया

लखनऊ/गोरखपुर, भाषा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्षदों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अपना शत-प्रतिशत योगदान दें तथा एसआईआर में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। उन्होंने पूर्णतः शुद्ध मतदाता सूची बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर मतदाता का एसआईआर फॉर्म, गणना प्रपत्र जमा कराने के लिए आगामी पांच से 10 दिसम्बर तक प्रत्येक बूथ पर विशेष शिविर लगाकर मतदाताओं की सहायता की जाए।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री बुधवार को गोरखपुर के ‘एनेक्सी’ भवन सभागार में मतदाता सूची के एसआईआर के सम्बन्ध में भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों व पूर्व पार्षदों, वॉर्ड का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने एसआईआर के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई कार्यवाही की समीक्षा की और कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर एसआईआर गणना प्रपत्र को भरवाने का कार्य करें। उन्होंने इसके लिए हर बूथ के अध्यक्ष, बूथ समिति के पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की 10 सदस्यीय  टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

संबंधित समाचार