दुर्गा अष्टमी पर बबराला में निकली भव्य झांकियां

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बबराला दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कस्बा बबराला में सोमवार को परंपरागत भव्य झांकियों का आयोजन किया गया।

गुन्नौर/बबराला। दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर कस्बा बबराला में सोमवार को परंपरागत भव्य झांकियों का आयोजन किया गया। नगर के रामलीला मैदान से झांकियों की शुरुआत हुई, जहां सबसे बड़ा आकर्षण रहा प्रसिद्ध काली अखाड़ा। इसे देखने के लिए नगरवासियों और आस-पास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।कार्यक्रम का शुभारंभ गुन्नौर विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के बाद कस्बे के मुख्य मार्गों से धार्मिक एवं सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं।
 
मां दुर्गा, भगवान शिव-पार्वती, हनुमान, श्रीराम-सीता सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वृंदावन से आई राधा-कृष्ण रासलीला कमेटी की प्रस्तुति कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही। राधा-कृष्ण स्वरूपों द्वारा किए गए मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने झांकियों का स्वागत किया और जयकारों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
 
आयोजन में डॉ. नवल किशोर, राजाराम, सुधीर शर्मा, मुकुट लाल, पप्पू अग्रवाल, राजीव यादव, शशिकांत वार्ष्णेय, विजेंद्र सिंह, निखिल गुप्ता, राजा यादव, उदयवीर सिंह, विशाल वर्मा, ब्रह्मानंद, राकेश कुमार, सुनील गोयल समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को कस्बे की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया। देर रात तक नगरवासी झांकियों और रासलीला का आनंद लेते रहे।

संबंधित समाचार