सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सिरसागंज में निकाली गई विशाल जन एकता पदयात्रा
लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में नगर सिरसागंज में शुक्रवार दोपहर विशाल जन एकता पदयात्रा रैली निकाली गई।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में नगर सिरसागंज में शुक्रवार दोपहर विशाल जन एकता पदयात्रा रैली निकाली गई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पदयात्रा रैली का शुभारंभ करहल रोड स्थित अनीतालय मैरिज होम से किया गया । विशाल तिरंगा यात्रा के साथ स्कूली छात्र व लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।
दुकानदार भाइयों ने पदयात्रा मैं चल रहे लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । नगर के कई शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों बच्चों ने पदयात्रा रैली में भाग लिया। युवा छात्र-छात्राओं की उत्साही भागीदारी यह दर्शा रही थी कि हमारा युवा वर्ग राष्ट्र-निर्माण के प्रति पूरी तरह समर्पित है।
इस पदयात्रा में जिला प्रभारी ब्रज बहादुर सिंह, प्रदेश महामंत्री शिव प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, हरिओम यादव पूर्व विधायक, विजय प्रताप उर्फ छोटू, नगर पालिका अध्यक्ष रंजन गुरुदत्त सिंह, राघवेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष, जोगेंद्र यादव ब्लॉक प्रमुख मदनपुर प्रतिनिधि , अविनाश सिंह भोले, शशिकला यादव महामंत्री, ज्योति गुप्ता नगर अध्यक्ष , सागर गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

