छात्रों की पढ़ाई और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं: उप्र बेसिक शिक्षा मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों की पढ़ाई और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं होगी।
लखनऊ, भाषा। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सोमवार को अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों की पढ़ाई और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योजना भवन में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में मंत्री ने छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुगम सुविधाओं और सुरक्षित शिक्षण वातावरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों की पढ़ाई और विकास में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संदीप सिंह ने कहा, ‘‘बालिकाओं के लिए भी सभी मानक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। शिक्षकों पर अनुचित कार्रवाई या दबाव नहीं डाला जाए।’’ उन्होंने अधिकारियों को प्रेरित किया कि वे लगन और मेहनत के साथ कार्य करें, क्योंकि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा, ‘‘बालिकाओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। सभी मानकों की नियमित गुणवत्ता जांच और गतिविधियों का नियमित निरीक्षण अनिवार्य किया जाए।
महिला अधिकारी बालिकाओं से अलग से संवाद करें। विद्यालय में रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए।’’संदीप सिंह ने यह भी निर्देश दिया, ‘‘15 से 20 मिनट की देरी पर बिना वजह नोटिस जारी न किया जाए। देरी के तर्कसंगत कारण सुनकर ही निर्णय लिया जाए और अव्यावहारिक कारण होने पर ही कार्रवाई की जाए।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शिक्षकों का मनोबल कम नहीं होना चाहिए।

