नोएडा: एक अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन में फिर धमाका, स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस रद्द कर इमारत सील की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नोएडा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन पाइपलाइन में करीब 15 घंटे बाद सोमवार शाम दोबारा धमाका हो गया।

नोएडा, भाषा। नोएडा के एक निजी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन पाइपलाइन में करीब 15 घंटे बाद सोमवार शाम दोबारा धमाका हो गया। इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर इमारत को सील कर दिया। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीजों को अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है और अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन पाइपलाइन और अग्नि सुरक्षा से जुड़ी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पहले रविवार दोपहर करीब 12 बजे, थाना फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-66 स्थित 49 बिस्तरों वाले ‘मार्क’ अस्पताल में भूतल पर आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) के पास शॉर्ट सर्किट होने से ऑक्सीजन पाइपलाइन में धमाका हुआ था।अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम फिर से ऑक्सीजन लाइन में विस्फोट हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. नरेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डीसीएमओ) डॉ. चंदन सोनी, स्वास्थ्य विभाग की सलाहकार श्वेता खुराना समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Read More राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राएं सड़क पर उतरी, लगाया जाम

अधिकारियों ने कई मरीजों को पास के कैलाश अस्पताल और ओम अस्पताल में स्थानांतरित कराया। अधिकारियों के अनुसार, एक मरीज आईसीयू में भर्ती है, दो मरीजों को दिल्ली रेफर किया गया है, जबकि अन्य मरीजों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Read More राजकीय महाविद्यालय में गुड टच और बैड टच पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डीसीएमओ डॉ. चंदन सोनी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए इमारत को सील कर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है।

Read More “ओवरलोडिंग डंपरों का आतंक! टूंडला प्रशासन मूकदर्शक – जनता दहशत में”

संबंधित समाचार