महाराष्ट्र 2026 से राज्य के बिजली उपक्रमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेगा: फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि 2026 से चरणबद्ध तरीके से सरकारी बिजली उपक्रमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा।
मुंबई, भाषा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि 2026 से चरणबद्ध तरीके से सरकारी बिजली उपक्रमों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा। इसमें सबसे पहले बिजली पारेषण कंपनी को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को अधिक कुशल और चुस्त बनाने के लिए ऐसा करना जरूरी है। फडणवीस ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ''सरकारी संस्थाओं और निगमों को सूचीबद्ध करने का यह सही वक्त है। हमने फैसला किया है कि सबसे पहले बिजली वितरण कंपनी को सूचीबद्ध किया जाएगा।''
उन्होंने बताया कि सरकार को 2026 में महाराष्ट्र राज्य बिजली पारेषण कंपनी के सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पारेषण कंपनी को सूचीबद्ध करने के बाद दूसरे चरण में उत्पादन कंपनी और उसके बाद वितरण कंपनियों को सूचीबद्ध किया जाएगा। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई।

