रूस के अब्रू-डुरसो ग्रुप की भारत में वाइन पेय पदार्थ के उत्पादन की योजना

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रूस की शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी अब्रू-डुरसो ग्रुप और भारत की कंपनी इंडोबेव्स ने वाइन पेय पदार्थ बनाने के लिए साझेदारी की है।

मॉस्को, भाषा। रूस की शराब बनाने वाली प्रमुख कंपनी अब्रू-डुरसो ग्रुप और भारत की कंपनी इंडोबेव्स ने वाइन पेय पदार्थ बनाने के लिए साझेदारी की है। रूस की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान अब्रू-डुरसो और इंडोबेव्स के बीच शराब पेय पदार्थों के उत्पादन में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इंटरफैक्स ने कंपनी के सूत्रों के हवाले से कहा, "दोनों कंपनियों के बीच सहयोग का पहला चरण भारत में फलों के रस से बनने वाली वाइन का स्थानीय उत्पादन होगा।"

अब्रू-डुरसो ने कहा कि साझेदार कंपनी इंडोबेव्स शराब के उत्पादन व वितरण में खास महारत रखती है। 2018 से यह कंपनी अपने ब्रांड को सक्रिय रूप से विकसित कर रही है। कंपनी ने कहा, "भारत अब्रू-डुरसो के लिए एक महत्वपूर्ण और संभावनाओं से भरा बाजार है। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन कंपनी की अंतरराष्ट्रीय रणनीति को लागू करने की दिशा में एक तार्किक और भरोसेमंद कदम है।"

संबंधित समाचार