अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन
बी आर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक "महाभारत" में कर्ण और "चंद्रकांता" में राजा शिव दत्त की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से लड़ने के बाद 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
मुंबई, भाषा। बी आर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक "महाभारत" में कर्ण और "चंद्रकांता" में राजा शिव दत्त की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से लड़ने के बाद 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
धीर के मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, "आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा।’’
उनका अंतिम संस्कार आज शाम में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो खुद भी अभिनेता हैं।

