गुरु तेग बहादुर के सम्मान में न्यूयॉर्क शहर की एक सड़क का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक सड़क के एक हिस्से का नाम श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, भाषा। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक सड़क के एक हिस्से का नाम श्री गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखा गया है, जो नौवें सिख गुरु के ‘‘त्याग, करुणा और न्याय के प्रति उनके दृढ़ रुख की विरासत’’ का सम्मान है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर इस कदम को सिख समुदाय के लिए ‘‘गर्व का क्षण’’ बताया।

पूर्व राजनयिक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह उचित सम्मान रिचमंड हिल में सिख समुदाय के महत्व को उजागर करता है और न्यूयॉर्क शहर के सांस्कृतिक ताने-बाने में सिख विरासत के योगदान को मान्यता देता है जहां मैं 2009 से 2013 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी नियुक्ति के दौरान रहा हूं।’’

न्यूयॉर्क परिषद सदस्य लिन शुलमैन ने नाम बदलने के लिए नगर परिषद में प्रस्ताव पेश किया था। शुलमैन ने कहा कि यह कदम ‘‘नौवें सिख गुरु के त्याग, करुणा और न्याय के लिए अपनाए गए दृढ़ रुख की विरासत का सम्मान’’ करेगा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रिचमंड हिल में 114वीं स्ट्रीट और 101वीं एवेन्यू में जहां गुरुद्वारा माखन शाह लुबाना स्थित है, उसे अब गुरु तेग बहादुर जी मार्ग के नाम से जाना जाएगा।’’ नाम बदलने के लिए समारोह दिवाली की पूर्व संध्या पर सप्ताहांत में हुआ।

Read More ट्रंप ने शुल्क संबंधी विज्ञापन के कारण कनाडा के साथ सभी व्यापार वार्ताएं समाप्त कीं