कोल्ड स्टोर से घर जा रहे किसान को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, घायल
नगर सिरसागंज के अरांव चौराहे पर कोल्ड स्टोर से अपने घर जा रहे किसान को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे किसान बुरी तरह हो गया।
नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। नगर सिरसागंज के अरांव चौराहे पर कोल्ड स्टोर से अपने घर जा रहे किसान को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे किसान बुरी तरह हो गया। रामप्रसाद पुत्र खुन्नीलाल निवासी लखनपुर थाना नसीरपुर जिला फ़िरोजाबाद बाइक से महारानी कोल्ड स्टोर अरांव रोड से आलू देखकर शुक्रवार दोपहर अपने गांव के लिए जा रहा था।
बाइक पर उसके साथ उनका भतीजा हरिमोहन बैठा था । वह जैसे ही अरांव चौराहे पर पहुंचा, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी । जिससे राम प्रसाद के बायां पैर में चोट लग गई और वह बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई।
जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल के भतीजे हरी मोहन ने बताया तू के पैर में अधिक चोट होने उनका इलाज अभी राकेश अग्रवाल हॉस्पिटल फिरोजाबाद में चल रहा है।

