जसराना रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे खंडहर में बुजुर्ग का शव मिलने से मच हड़कंप
जनपद के तहसील जसराना में रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे एक खंडहरनुमा कमरे में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना। जनपद के तहसील जसराना में रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे एक खंडहरनुमा कमरे में शुक्रवार शाम एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर अधिवक्ताओं, बैनामा लेखकों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
शुक्रवार शाम को रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा लेखन का कार्य करने वाले हरेंद्र सिंह लघुशंका के लिए पीछे गए थे। उन्हें बदबू महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने कमरे में झांककर देखा। कमरे में शाहपुर कलां निवासी 63 वर्षीय ग्याप्रसाद पथरिया का शव पड़ा हुआ था। हरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी बैनामा लेखक कमलेश पथरिया को दी।
शव मिलने की सूचना पर सीओ जसराना राजेश घुनावत और कोतवाल राजेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि थाना जसराना के गांव शाहपुर कलां निवासी ग्याप्रसाद (63) शराब पीने का आदी था। वह अपने घर नहीं जाता था और रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बने खंडहरनुमा कमरे में ही रहता था। उसकी पत्नी कई साल पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी।
मृतक के भाई कमलेश पथरिया, जो स्वयं रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा लेखन का कार्य करते हैं उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी मुलाकात धनतेरस के दिन हुई थी। उसके बाद से ग्याप्रसाद से कोई संपर्क नहीं हुआ था, क्योंकि वह घर नहीं जाते थे।

