मदरसा में वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मामला : प्रबंधन पर कार्रवाई तेज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां, प्रधानाचार्य रहनुमा व अन्य स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित जामिया एहसानुल बनात मदरसा में वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के कथित आरोपों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। चंडीगढ़ निवासी सातवीं कक्षा की छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रधानाचार्य रहनुमा समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पिता ने लगाए गंभीर आरोप,पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि मदरसा प्रबंधन ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान उनकी नाबालिग बेटी से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट (कौमार्य प्रमाण पत्र) की मांग की, जो न सिर्फ अमानवीय है बल्कि कानूनन भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां, प्रधानाचार्य रहनुमा व अन्य स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं।मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को भी भेज दी गई है। सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।मदरसे का पक्ष आरोपों को बताया बेबुनियाद इस बीच, मदरसे के शिक्षक सलमान ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए बेहद शर्मनाक आरोप है। हमारे यहां बड़ी संख्या में बच्चियां पढ़ती हैं।
आज तक किसी छात्रा से कभी भी ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ जैसी चीज नहीं मांगी गई। मामले ने खड़ा किया बड़ा सवाल यह पूरा प्रकरण अभिभावकों के बीच चिंता का विषय बन गया है। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों ही स्तर पर जांच जारी है। समाज में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है।

