दीपावली की रात चोरों ने उड़ाई भगवान की दक्षिणा, तीसरी बार टूटी मंदिर की दान पेटी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

पुलिस अब भी जांच में व्यस्त

कुंदरकी थाना क्षेत्र के मझौली गांव स्थित मंदिर में चोरों ने दान पेटी तोड़कर नकदी उड़ा ली। यह पहली बार नहीं, बल्कि तीसरी बार है। जब इसी मंदिर को चोरी का निशाना बनाया गया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। जब लोग दीपावली की रात भगवान के चरणों में दीप जलाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे थे, उसी पावन रात में अज्ञात चोरों ने आस्था पर ही हाथ साफ कर दिया।

कुंदरकी थाना क्षेत्र के मझौली गांव स्थित मंदिर में चोरों ने दान पेटी तोड़कर नकदी उड़ा ली। यह पहली बार नहीं, बल्कि तीसरी बार है। जब इसी मंदिर को चोरी का निशाना बनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है, कि मंदिर में हर बार चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती जरूर है। पर नतीजा वही जांच जारी है, तक ही सीमित रह जाता है।

दीपावली जैसी पावन रात में हुई इस चोरी से गांव के लोगों में गहरा आक्रोश और दहशत फैल गई है। गांव के बुजुर्गों ने तंज कसते हुए कहा, लगता है अब भगवान को भी सीसीटीवी और गार्ड की जरूरत पड़ गई है। क्योंकि पुलिस तो सिर्फ बयान लेने तक सीमित रह गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, रात में गश्त तेज करने और लगातार हो रही चोरियों पर लगाम लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने पिछली दो वारदातों में कार्रवाई की होती, तो शायद तीसरी बार भगवान का घर सुरक्षित रहता।इस चोरी ने न केवल ग्रामीणों की आस्था को झकझोरा है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर धर्मस्थलों तक असुरक्षित क्यों हैं और पुलिस की चौकसी आखिर कब दिखेगी,त्योहार पर या अगली चोरी के बाद?

Read More योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया

संबंधित समाचार