पूर्वा एक्सप्रेस में अवैध शराब ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
जनपद रेलवे पुलिस ने पूर्वा एक्सप्रेस में चल रही गश्त के दौरान अवैध शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। जनपद रेलवे पुलिस ने पूर्वा एक्सप्रेस में चल रही गश्त के दौरान अवैध शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। स्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर युवक को रोक कर तलाशी ली, जिसमें उसके पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी का नाम राजकुमार उर्फ राजू, निवासी अमरोहा, हाल निवासी गाजियाबाद बताया गया है।
उसके बैग में से 10 पौआ रॉयल क्लासिक व्हिस्की (सेल इन राजस्थान) और 18 पौआ 8 पीएम गोल्ड व्हिस्की (सेल इन यूपी) बरामद हुईं। कुल 28 पौआ (करीब 5.04 लीटर) अवैध शराब जब्त की गई। घटना पूर्वा एक्सप्रेस के कोच बी6 में हुई, जहां पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रेलवे पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब तस्करी के उद्देश्य से दिल्ली से बिहार की ओर ले जा रहा था।
बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया। रेलवे पुलिस ने कहा है कि त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

