आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई दीपावली

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के आईवी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के आईवी इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, आकर्षक दीपों और सुंदर रंगोलियों से सजाया गया था कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में नजर आए, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।

विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कक्षा 1 में कैंडल मेकिंग, कक्षा 2 में स्वास्तिक मेकिंग, कक्षा 3 में दीया डेकोरेशन, कक्षा 4 में लालटेन मेकिंग, कक्षा 5 में शुभ लाभ मेकिंग, कक्षा 6 में वॉल हैंगिंग, कक्षा 7 में दिया मेकिंग, कक्षा 8 में बंधन बार मेकिंग, कक्षा 9 और 10 में पूजा थाली डेकोरेशन तथा कक्षा 11 और 12 में रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने रंगोलियां बनाकर, मिठाइयां खिलाकर और फुलझड़ियां जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या डॉ. नंदिनी यादव, आईवी इंटरनेशनल स्कूल दीपावली अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है।

 हम सभी को पटाखों से दूर रहकर हरित दीपावली मनानी चाहिए ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।पूरे विद्यालय परिसर में दिनभर उल्लास, उमंग और प्रकाश का वातावरण बना रहा।

Read More दीपोत्सव का पर्व : डीएम ने नन्हें मुन्नों के संग मनाई दीपावली

संबंधित समाचार