ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से सड़क पर लग गया जाम, लोगों को आवागमन में हुई परेशानी 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

किसान भाइयों की धान की फसल पूर्ण रूप से तैयार हो गई है।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। किसान भाइयों की धान की फसल पूर्ण रूप से तैयार हो गई है। अच्छा मुआवजा लेने के लिए किसान भाई ट्रैक्टरों में धान भरकर बिक्री के लिए नवीन मंडी सिरसागंज लाते हैं, लेकिन कुछ ट्रैक्टर चालकों की मनमानी के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है और शनिवार सुबह 11 बजे के करीब सड़क पर जाम लग गया।

जिससे आवागमन में लोगों को बड़ी परेशानी हुई। नवीन मंडी सिरसागंज में आसपास क्षेत्र के किसान भाई अपनी धान बिक्री के लिए सुबह होते ही लाइनों में लग जाते हैं। शनिवार सुबह 11 के करीब नवीन मंडी गेट से लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप भावली तक ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लग गई थी।

इसी समय कुछ ट्रैक्टर चालकों ने अपनी मनमानी के कारण अपने ट्रैक्टरों को लाइनों से हटकर उल्टा सीधा फंसा दिया। जिससे सभी वाहनों को निकालने में काफी परेशानी हुई और पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

संबंधित समाचार