फ़िरोज़ाबाद में छठ महापर्व की तैयारियाँ शुरू, श्रद्धालु देंगे सूर्य को अर्घ्य
छठ महापर्व को लेकर शहर में तैयारियाँ जोरों पर हैं। जय माँ छठ पूजा समिति, फ़िरोज़ाबाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया।
नेशनल एक्सप्रेस/मनीष राजपूत। छठ महापर्व को लेकर शहर में तैयारियाँ जोरों पर हैं। जय माँ छठ पूजा समिति, फ़िरोज़ाबाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। समिति के पदाधिकारियों ने बतायाकि 27 अक्टूबर को पसीना वाले हनुमान जी स्थित यमुना घाट पर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
वहीं 28 अक्टूबर की सुबह 5 बजे से भक्तगण उसी घाट पर उदयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि महिलाएँ व पुरुष पारंपरिक रीति से व्रत रखकर छठी मइया की पूजा-अर्चना करेंगे। समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को पूरी श्रद्धा व भक्तिभाव से संपन्न कराया जाएगा।

