दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कौशल विकास कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

छात्राओं द्वारा तैयार की गई विविध प्रदर्शित वस्तुओं में रीसायकल सामग्री से बने मॉडल, सजावटी वस्तुएँ, हैंडमेड उत्पाद एवं बायोफ्रेंडली इनोवेशन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, कानपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “कौशल विकास कार्यशाला” एवं प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मनिर्भरता, रचनात्मकता एवं व्यावसायिक दक्षता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंध समिति की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अनंता स्वरूप एवं प्राचार्या डॉ. वंदना निगम के करकमलों द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “कौशल विकास आज की आवश्यकता है, जो युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए सक्षम बनाता है।”

कार्यशाला का आयोजन मिशन शक्ति टीम के द्वारा किया गया। जिसमें छात्राओं को वेस्ट मटीरियल- प्लास्टिक बोतल,पॉलिथिन, ख़ाली डिब्बे, गत्ते, काँच की बोतल, थर्मोकोल आदि से लाभकारी वस्तुएँ जैसे सजावट का सामान एवं घरेलू उपयोग की वस्तुएँ आदि बनाना सिखाया गया।कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. संगीता ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को हस्तशिल्प, पुनर्चक्रण, जैविक उत्पाद निर्माण, एवं पर्यावरण-अनुकूल नवाचारों की जानकारी दी गई।

छात्राओं द्वारा तैयार की गई विविध प्रदर्शित वस्तुओं में रीसायकल सामग्री से बने मॉडल, सजावटी वस्तुएँ, हैंडमेड उत्पाद एवं बायोफ्रेंडली इनोवेशन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। निर्णायकों ने छात्राओं के कौशल, रचनात्मकता और पर्यावरणीय दृष्टिकोण की सराहना की।

Read More प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए मुजफ्फरनगर में उद्योगों को पानी छिड़काव के निर्देश

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महाविद्यालय सेल्फ़ फाइनेंस डायरेक्टर प्रो अर्चना वर्मा ने बताया कि आयोजन ने छात्राओं में “शक्ति, संवेदना और स्वावलंबन” के मिशन को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कुल 100 छात्राओं ने प्रतिभागिता की।

Read More एचटी लाईन केबिल बस्ट होने से विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प

संबंधित समाचार