टूंडला रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोर गिरफ़्तार, चाकू सहित पकड़ा
रेलवे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-1 से एक कुख्यात मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-1 से एक कुख्यात मोबाइल चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और धारदार चाकू बरामद किया गया है।
क्षेत्राधिकारी रेलवे इटावा एवं थानाध्यक्ष जीआरपी टूंडला मोनू कुमार आर्य के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह सफलता हासिल हुई। शनिवार दोपहर करीब 1:35 बजे उ0नि0 सुरेश कुमार मय पुलिस टीम प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी के पास बैठे एक व्यक्ति को घेरकर दबोचा गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बबलू उर्फ बन्टी पुत्र वासुदेव निवासी बड़ा सुसायत कला, थाना सासनी, जनपद हाथरस (उम्र लगभग 45 वर्ष) बताया। आरोपी के कब्जे से 02 एंड्रॉयड मोबाइल फोन (चोरी के संदेहित), एक लोहे का चाकू, काला रंग का पिट्ठू बैग बरामद हुआ है।
पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तारी कर आरोपी के विरुद्ध थाना जीआरपी टूंडला में अभियोग दर्ज किया है।आरोपी का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। यह गिरफ्तारी कोई सामान्य नहीं, बल्कि एक शातिर गैंगस्टर की है, जिसके खिलाफ पहले से कई जनपदों में गंभीर मुकदमे दर्ज है।

