झलकारी नगर में PNG गैस कनेक्शन से लगी आग, मची अफरा तफ़री
जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर गली नंबर 3 में खुले PNG गैस कनेक्शन में पटाखा चलाते समय आग लग गई।
नेशनल एक्सप्रेस, फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर गली नंबर 3 में खुले PNG गैस कनेक्शन में पटाखा चलाते समय आग लग गई।बताया जाता है कि इलाके में पटाखे चलाते समय गैस पाइप लाइन से निकली लीकेज के चलते आग भड़क गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
फायर फाइटरों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। हादसे में एक वृद्ध महिला की साड़ी में आग लगने से वह मामूली रूप से झुलस गई। फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण है, फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि दीपावली पर पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें और गैस कनेक्शन के आसपास पटाखे न जलाएं।

