सांसद अक्षय यादव के 39वें जन्मदिन पर टूण्डला में सेवा कार्यक्रम आयोजित
समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद अक्षय यादव जी के 39वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र टूण्डला में विविध जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद अक्षय यादव जी के 39वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र टूण्डला में विविध जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लॉक अध्यक्ष टूंडला संदीप यादव एडवोकेट ने अपनी टीम के साथ अपना घर वृद्धाश्रम शाहपुर में वृद्धजनों को भोजन कराकर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।
इसके बाद शनि देव मंदिर टूण्डला पर भण्डारे का आयोजन किया गया एवं गुरु कृपा वृद्धाश्रम वन्ना में फल वितरित कर सांसद अक्षय यादव की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर विवेक यादव, अमित चौधरी, के.पी. यादव, विकास यादव, संजय बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह सेवा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

