नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाला वाँछित गिरफ्तार 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता के रूप में थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने एक वाँछित अपराधी को गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (रामपाल चौधरी)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की बड़ी सफलता के रूप में थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने एक वाँछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शिवा पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी किशनपुर मोहम्मदाबाद, थाना शिकोहाबाद, जिला फिरोजाबाद, नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

पुलिस ने विशेष निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई के तहत आरोपी को थाना क्षेत्र के सोथरा चौराहा, सर्विस रोड एनएच 19 से दबिश देकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी और उसे न्यायालय जनपद फिरोजाबाद के समक्ष पेश किया जाएगा।

संबंधित समाचार