राजकीय महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)।  राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को जागरूक करना है। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्लोगन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भागेदारी की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राधेश्याम सिंह ने कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा सर्वोपरि है , छात्र छात्रायें किसी भी परेशानी में अपने परिवार एवं शिक्षकों से अपनी समस्याओं को साझा करना चहिए।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ नवनिंद्रा कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रायें एवं प्राध्यापक डॉ सुरेश कुमार, डॉ आशुतोष कुमार राय, डॉ आशीष श्रीवास्तव एवं अतुल कुमार भदौरिया सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।