प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह के जन्मदिन पर उन्हें दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर बुधवार को उन्हें बधाई दी।
नई दिल्ली, भाषा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिनपर बुधवार को उन्हें बधाई दी और भारत की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उनके प्रयासों की सराहना की। शाह 61 वर्ष के हो गए। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना और मेहनती होने के कारण उन्हें व्यापक रूप से सराहा जाता है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम किया है और प्रत्येक भारतीय सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन जिए, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सराहनीय प्रयास किए हैं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

