नशे में धुत बेटे ने घर में लगा दी आग, मचा हड़कंप

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगर के एमपी रोड पर शनिवार सुबह साढ़े चार बजे रिटायर मंडी समिति अधिकारी अनूप कुमार झा के पुत्र अभिषेक कुमार ने नशे की हालत में अपने माता-पिता से विवाद के बाद खुद ही घर में आग लगा दी।

नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला। नगर के एमपी रोड पर शनिवार सुबह साढ़े चार बजे रिटायर मंडी समिति अधिकारी अनूप कुमार झा के पुत्र अभिषेक कुमार ने नशे की हालत में अपने माता-पिता से विवाद के बाद खुद ही घर में आग लगा दी। अभिषेक मानसिक रूप से अस्वस्थ और नशे का आदी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी, थाना मोबाइल पुलिस बल, चेतक मोबाइल और फायर टेंडर मौके पर पहुँचे।

तत्पर कार्रवाई से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि आग के समय घर के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था और सभी परिजन सुरक्षित बाहर आ गए थे। बिजली विभाग को तुरंत सूचित कर लाइनमैन ने घर की बिजली आपूर्ति काट दी। जिसके बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में दिखी। यदि समय रहते फायर ब्रिगेड और पुलिस नहीं पहुँचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

संबंधित समाचार