सपा सांसद अक्षय यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नेशनल एक्सप्रे/फिरोजाबाद (मनीष राजपूत। समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय याद) का जन्मोत्सव आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और वरिष्ठ समाजवादी नेता मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और सांसद अक्षय यादव के दीर्घायु होने की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान सांसद अक्षय यादव ने जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि — “जनता ने हमें विश्वास के साथ संसद में भेजा है, हम उनके भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं, स्वास्थ्य समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है और जनता की मदद के लिए हमारी पूरी टीम हमेशा तत्पर है।”

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद अक्षय यादव ने कहा कि — “बिहार में जनता बदलाव चाहती है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।”जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सांसद को बधाई दी।

और “अखिलेश यादव ज़िंदाबाद” तथा “अक्षय यादव जिंदाबाद ” के नारे लगाए। पूरे कार्यालय का माहौल उत्सवमय रहा।

Read More लोकप्रिय आध्यात्मिक शख्सियत सतीश बाबू मिश्रा को हजारों लोगों ने पुखराया में श्रद्धा सुमन अर्पित किए

संबंधित समाचार