तेज़ रफ़्तार ब्रेज़ा ने टिर्री में मारी जोरदार टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 9 बजे यूपी-112 पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद/टूण्डला। थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 9 बजे यूपी-112 पर एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। ओपी जेपी कट के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पीछे से आ रही बिना नम्बर की ब्रेज़ा कार (टेम्पररी नंबर UP16C 0038 TC) ने टिर्री में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टिर्री चालक निजामत अली पुत्र शराफत अली निवासी कश्मीरी गेट थाना रामगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहीं, ब्रेज़ा कार चालक विष्णु अग्निहोत्री निवासी जैन नगर थाना दक्षिण को राहगीरों ने तुरंत अस्पताल पहुँचाया।
हादसे के बाद टोल से हाइड्रा मंगाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कराया गया, जिससे यातायात सुचारू कराया जा सका। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है

